गिरडीह, मार्च 28 -- डुमरी, प्रतिनिधि। भाजपा नेता सह पूर्व जिप सदस्य अनिल महतो की रांची में दिन-दहाड़े हुई हत्या के विरोध में गुरुवार को कुड़मी/कुरमी विकास मोर्चा व जेएलकेएम के लोगों ने डुमरी-गिरिडीह पथ को डुमरी चौक के समीप जाम कर दिया। लगभग डेढ़ घंटे तक रहे जाम के कारण गिरिडीह पथ व पुराना जीटी के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी। जाम की खबर पाकर डुमरी पुलिस जाम स्थल पहुंच कर जाम किये लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया। जामकर्ताओं द्वारा अनिल महतो टाईगर के हत्यारे को फांसी की सजा दो, अनिल टाईगर के परिवार वालों को न्याय देना होगा, झारखंडियों की हत्या करना बंद करें, झारखंडियों पर अन्याय करना बंद करो, झारखण्ड सरकार हाय हाय आदि नारे लगा रहे थे। इस मौके पर कुविमो केन्द्रीय कार्यकारी अध्यक्ष थानेश्वर महतो ने कहा कि हेमंत सरकार में राज्य की कानून ...