रांची, जुलाई 25 -- रांची, वरीय संवाददाता। हिमालयन कॉन्क्लेव (एवरेस्ट समिट 3.0) का आयोजन 3 और 4 अगस्त को शौर्य सभागार, डोरंडा में होने जा रहा है। इसमें 25 से अधिक पर्वतारोही भाग लेंगे। शुक्रवार को आई 3 फाउंडेशन के संस्थापक राजीव गुप्ता, वन विभाग से अशोक कुमार, परितोष उपाध्याय, रविरंजन, विश्वनाथ ने बताया कि यह आयोजन साहस, प्रेरणा और नेतृत्व की कहानियों से भरा रहेगा। आयोजन आई 3 फाउंडेशन कर रहा है, जिसमें साइबरपीस और वन विभाग भागीदार हैं। खास आकर्षण होंगी छोजन आंगमो, वह पहली दृष्टिबाधित भारतीय महिला हैं, जिन्होंने 19 मई 2025 को माउंट एवरेस्ट फतह किया। उनके साथ जमलिंग तेनजिंग नॉर्गे, सत्यरूप सिद्धांत, शरद कुलकर्णी, सत्यदीप गुप्ता, रुद्र प्रसाद जैसे पर्वतारोही मंच साझा करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...