रांची, सितम्बर 23 -- रांची के करीब 10 हजार व्यवसायिक उपभोक्ताओं के स्मार्ट मीटर में बैलेंस शून्य हो गए हैं। इस कारण दो दिनों में इन प्रतिष्ठानों और दुकानों की बिजली कट जाएगी। इससे दुर्गा पूजा में दुकानों में अंधेरा रहेगा। जानकारी के अनुसार, सोमवार से स्मार्ट मीटर के सॉफ्टवेयर में व्यवसायिक उपभोक्ताओं के बकाया का डाटा अपलोड हुआ। पांच विद्युत प्रमंडल के स्मार्ट मीटर ने स्वत: अपडेट होकर बिजली काटनी शुरू कर दी है। सोमवार की रात में हजारों दुकानों की बिजली गुल हो गई। सेंट्रल डिविजन के तहत आने वाले मेन रोड, थड़पखना, चर्च रोड आदि इलाकों के 3316 और रांची पश्चिमी डिविजन के तहत आने वाले पिस्का मोड़, रातू रोड आदि इलाकों में 2500 प्रतिष्ठान और दुकानों की बिजली कट गई है। दो से तीन घंटे बिजली कटने रहने की शिकायत उपभोक्ताओं ने जेबीवीएनएल से की तो उन्हें...