रांची, अक्टूबर 14 -- रांची में उपभोक्ताओं के घरों में लगे स्मार्ट मीटर ने एक्शन करना शुरू दिया है। सोमवार को रांची शहर के 3695 बकाएदारों की बिजली ऑटोमेटिक कट गई। अचानक उपभोक्ताओं के बिजली गुल होने से लोगों के बीच बिजली को लेकर हाय तौबा मच गई। अधिकतर व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के बकाएदारों की बिजली बंद हुई। इसी क्रम में तुपुदाना स्थित राष्ट्रीयकृत बैंक की बिजली भी कट गई। उसका हजारों रुपए बिजली बिल बकाया था और बैंक ने डिमांड ड्रॉफ्ट जमा किया था, लेकिन ड्रॉफ्ट क्लियर नहीं होने के कारण बैंक की बिजली स्वत: कट गई। इससे जब तक बैटरी का बैकअप था, काम चला। उसके बाद बिजली के अभाव में बैक का कार्य भी प्रभावित होने लगा। जानकारी के अनुसार, लगभग बकाएदारों की बिजली भुगतान के बाद बहाल कर दी गई। लेकिन, बैंक का बिजली बहाल नहीं हो पाया। बैंक की ओर से बिजली बहाल...