रांची, सितम्बर 12 -- रांची के खेलगांव में शुक्रवार सुबह को हुए एक सड़क हादसे को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है। स्थानीय लोगों के अनुसार, शुक्रवार की सुबह करीब पौने सात बजे स्कूटी सवार छात्रा अपने छोटे भाई को बैठाकर मंदिर पूजा करने जा रही थी। इसी दौरान एक तेज रफ्तार स्कूल बस स्कूटी को रौंदते हुए निकल गई। इसमें छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका छोटा भाई बाल बाल बच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, आदर्श विद्या मंदिर की 10वीं कक्षा की छात्रा ऋषिका परीक्षा से पहले स्कूटी से पूजा करने मंदिर जा रही थी। उसके साथ स्कूटी पर छोटा भाई भी साथ था। ऋषिका जब स्कूटी से खेलगांव स्टेडियम चौक के पास पहुंची तभी एक तेज स्पीड बस उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि छात्रा स्कूटी समेत सड़क पर गिर गई। टक्कर मारने के बाद बस चालक ने वाहन नहीं रोका। ...