रांची, मई 12 -- आज रांची में दो गले कटे शव मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शवों को धुर्वा पुलिस स्टेशन की सीमा के अंदर एक सुनसान जगह से बरामद किया गया है। अधिकारी ने बताया कि पुलिस को शक है कि दोनों की हत्या रविवार रात को की गई थी, और हत्यारे शवों को एक सुनसान जगह पर छोड़ गए। हटिया के उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) प्रमोद कुमार मिश्रा ने पीटीआई को बताया, "अभी दोनों शवों की पहचान नहीं हो पाई है। मृतकों की उम्र 20 से 22 साल के बीच होगी। हमने मामले की जांच शुरू कर दी है।"उन्होंने कहा कि आदमियों के गले किसी तेज धार वाली चीज़ से काटे गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...