रांची, नवम्बर 6 -- रांची, संवाददाता। इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स (आईएपी) रांची तीन दिनी 24वां झारखंड पेडिकॉन का आयोजन 7 से 9 नवंबर तक ओरमांझी में करेगा। इसमें देश से करीब 300 शिशु रोग विशेषज्ञ भाग लेंगे। गुरुवार को आईएमए भवन में प्रेसवार्ता कर डॉ. राजेश कुमार, डॉ. पीके गुप्ता, डॉ. अमिताभ कुमार, डॉ. शैलेश और डॉ. परमानंद ने यह जानकारी दी। बताया कि सम्मेलन में जयपुर से डॉ. रजत मालोत, शिवराज सिंह, एम्स दिल्ली से डॉ. जेपी मीणा, एम्स जम्मू से डॉ. कुशदेव सिंह, कोलकता से डॉ. सुब्रतो डे, हैदराबाद से डॉ. अर्पणा चंद्रशेखरण, डॉ. जयंत, वाइजेक से डॉ. शाईन सुनील किशोर, नागपुर से डॉ. वसंत कलत्कर, दिल्ली से नीलम मोहन और डॉ. अमरेश कुमार गुप्ता जैसे नामचीन विशेषज्ञ अपने अनुभव साझा करेंगे। तीन दिनी सम्मेलन में बच्चों के पोषण, अनुवांशिक रोग, हृदय, लिवर, गु...