रांची। पीटीआई, फरवरी 13 -- झारखंड की राजधानी रांची में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है। यहां एक घर में आग लगने से दंपति की जलकर मौत हो गई। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। घटना बुधवार रात को राजधानी रांची से करीब 60 किलोमीटर दूर सोनाहातु थाना क्षेत्र के डिबाडीह गोरेयाटांड गांव में हुई। सोनाहातु पुलिस स्टेशन के प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि 46 साल के रंजीत साहू नामक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी 42 वर्षीय पत्नी मीना देवी की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। कुमार ने पीटीआई को बताया, 'पहली नजर में ऐसा लगता है कि घर में शॉर्ट-सर्किट की वजह से आग लगी और घर के अंदर डीजल रखे होने के कारण यह तेजी से फैल गई। कथित तौर पर एक एलपीजी सिलेंडर में भी विस्फोट हुआ, जिसकी हम जांच कर रहे हैं। जांच पूरी होने के बाद ही आग लगने का सही कारण पता ...