धनबाद, जून 28 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता जेसीईआरटी (झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद) रांची ने सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण का आदेश जारी कर दिया है। उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के धनबाद, बोकारो व अन्य जिले के 350 शिक्षकों की सूची जारी कर दी है। इनमें धनबाद के 50 शिक्षक शामिल हैं। एक जुलाई से प्रशिक्षण शुरू होगा। कक्षा एक से आठ में कार्यरत सभी शिक्षकों को तृतीय चरण में दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण रांची में मिलेगा। 20 घंटे का प्रशिक्षण निर्धारित तिथि एवं बैच के अनुसार आयोजित होगा। संबंधित शिक्षकों को शाम में जेसीईआरटी छात्रावास में योगदान देना है ताकि सुबह 5 बजे शिक्षकों का प्रशिक्षण शुरू हो सके। जेसीईआरटी ने कहा है कि ऐसा देखा जाता है कि शिक्षक अपने सगे संबंधियों के साथ आते हैं। वे आ सकते हैं परंतु परिसर ...