रांची, नवम्बर 18 -- रांची के चर्चित पूर्व पार्षद वेद प्रकाश हत्याकांड के मामले का अनुसंधान कर रही पुलिस की टीम ने कुख्यात धीरज मिश्रा के खिलाफ उसकी गिरफ्तारी से पहले चार्जशीट न्यायालय में दाखिल कर दी। रामगढ़ पुलिस ने एक मामले में धीरज मिश्रा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इसकी जानकारी मिलने के बाद रांची के विधानसभा थाना की पुलिस ने न्यायालय में धीरज मिश्रा से पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड के लिए कोर्ट में आवेदन दिया। न्यायालय ने मामले की सुनवाई करते हुए पुलिस को रिमांड देने से इंकार कर दिया। थाना प्रभारी गणेश कुमार के अनुसार, न्यायालय ने रामगढ़ में जाकर पूछताछ करने की उन्हें इजाजत दी है। जेल में पूछताछ की प्रक्रिया के लिए सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। टीम जल्द ही जेल के भीतर एक विशेष सत्र में उससे पूछताछ करेगी, जिसमें पूर्व पार...