रांची, जुलाई 15 -- रांची। समाहरणालय में मंगलवार को राज्यकर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को हेल्थ कार्ड बांटे गए। डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने 13 कर्मचारियों को प्रतीकात्मक कार्ड सौंपे। उन्होंने कहा, यह योजना कर्मियों व उनके आश्रितों को गुणवत्तापूर्ण एवं सुगम स्वास्थ्य सेवा के लिए शुरू की गई है। अब तक जिले में 75 हजार से अधिक कार्ड बनाए जा चुके हैं। कार्यक्रम में वरीय पदाधिकारी व बीमा प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...