रांची, अगस्त 13 -- रांची में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शुक्रवार को मोरहाबादी मैदान में ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। समारोह को लेकर शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। इसके तहत शुक्रवार की सुबह छह से रात्री 10 बजे तक भारी वाहनों का शहर में प्रवेश बंद रहेगा। बड़े वाहनों का रूट भी डायवर्ट किया गया। वहीं समारोह स्थल के आसपास वाहन पार्किंग और 16 ड्रॉप गेट भी बनाए गए। इन ड्रॉप गेट तक ही वाहनों का प्रवेश होगा। इससे संबंधित आदेश ट्रैफिक एसपी ने जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार डीसी आवास मोड़ से हॉकी स्टेडियम तक कोई वाहन पार्किंग नहीं होगी। रांची कॉलेज मोड़ से वीवीआईपी की इंट्री गेट तक पार्किंग वर्जित किया गया है। वैसे शहर के अन्य मार्गों में वाहनों का परिचालन सामान्य होगा। मुख्यमंत्री और उच्च न्यायालय के न्यायाधीश का काफि...