हापुड़, अगस्त 12 -- झारखंड के रांची में 21 से 24 अगस्त तक आयोजित होने वाली अंडर-23 नेशनल रेसलिंग चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश की दो महिला पहलवान अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। यह प्रतियोगिता झारखंड की राजधानी रांची के खेलगांव, होटवार स्थित बिरसा मुंडा इंडोर स्टेडियम में होगी। पहली बार झारखंड को इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता की मेजबानी का अवसर मिला है। प्रतियोगिता में शामिल होने वाले दोनों खिलाड़ी सोमवार को हापुड़ पहुंचे। जिनका उत्साहवर्धन किया। कुश्ती के पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी और कुश्ती संघ के सचिव रामकुमार त्यागी पहलवान ने बताया कि भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्लूएफआई ) और झारखंड कुश्ती संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस तीन दिवसीय चैंपियनशिप में देशभर के 25 से अधिक राज्यों के लगभग 1100 पहलवान और ऑफिशियल्स हिस्सा लेंगे। इसमें पुरु...