रांची, अप्रैल 27 -- रांची में शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक लड़की के साथ दो दोस्तों ने मिलकर रेप की घटना को अंजाम दिया है। यहां पर बाइक सवार दो युवकों ने नाबालिग का अपहरण कर जामुनटोली स्थित एक एसबेस्टस के घर में दुष्कर्म किया। वहीं धमकाने की नीयत से दुष्कर्म का वीडियो भी बनाया और कहा कि किसी को बताओगी तो वीडियो वायरल कर दूंगा। घटना 16 अप्रैल रात 11 बजे की है। इस मामले का खुलासा होने के बाद पुलिस ऐक्शन में नजर आ रही है। पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश कर रही है। इस संबंध में पीड़िता के पिता ने रातू थाना में दो युवकों के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया जाता है कि 16 अप्रैल को नाबालिग अपनी भाभी के साथ विवाह समारोह में शामिल थी। पार्टी में खाना खाने के बाद भाभी घर लौट आई। लेकिन नाबालिग दोस्तों के सा...