रांची, अगस्त 10 -- झारखंड की राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी में भट्टी चौक के पास एक चाउमिन दुकान में साहिल गद्दी उर्फ कुरकुरे नाम के एक युवक की रविवार को दोपहर के वक्त गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया। घटना के बाद आक्रोशित लोग और पीड़ित परिजन सड़क पर उतर आए और बवाल कर दिया। भीड़ ने हमले के एक आरोपी अरमान के घर में घुसकर जमकर तोड़फोड़ की। आक्रोशित भीड़ ने गैस सिलेंडर समेत घर के कई सामानों में आग लगा दिया। हालांकि राहत की बात यह रही कि आग तुरंत बुझा दी गई। मृतक के परिजनों ने पूर्व पार्षद मोहम्मद असलम के भाई पर हत्या में शामिल होने का संदेह जताया। हत्या से गुस्सायी भीड़ पूर्व पार्षद के अमन कम्युनिटी हॉल (बैंक्वेट हॉल) पहुंच गई। भीड़ ने बैंक्वेट हॉल में रखे सामानों को तोड़ दिया। साथ ही मौके पर खड़ी एक बाइक को आग के...