रांची, जुलाई 31 -- रांची के सिरमटोली फ्लाईओवर से बुधवार सुबह स्कूल जा रही 5वीं की एक छात्रा को 10 लाख फिरौती के लिए अगवा कर लिया गया। रांची-रामगढ़ पुलिस की सक्रियता से छात्रा को डेढ़ घंटे में रामगढ़ के कुजू से बरामद कर लिया गया। छात्रा के पिता हरमू में फल के थोक कारोबारी हैं। पुलिस ने अपहरण के आरोप में छात्रा को पेंटिंग सिखाने वाले शिक्षक चर्च रोड निवासी रुद्रांश विश्वकर्मा, मेन रोड के विकास दास, कडरू के ऋषभ बर्मन और एक नाबालिग को गोला से गिरफ्तार किया। इसके अलावा कार में लगे गलत नंबर प्लेट बनाने वाले मो वसीम और साजिश में शामिल चर्च रोड निवासी पीयूष कुमार को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, छात्रा बुधवार सुबह ई-रिक्शा से स्कूल जा रही थी। सिरमटोली फ्लाईओवर पर काले रंग की कार (जेएच01 यू 6874) में सवार चार लोग पहुंचे और ई-रिक्शा में टक्क...