रांची, अगस्त 4 -- रविवार को झारखंड में एक दर्दनाक घटना सामने आई। रांची के लटमा चोरिया रोड नंबर-एक में नागेश्वर एन्क्लेव स्थित एक फ्लैट में रहने वाली महिला और उनके बेटे और बेटी ने फंदे से झूलकर सुसाइड कर लिया। पुलिस की शुरुआती जांच में आर्थिक तंगी और पति से अनबन को सुसाइड का कारण बताया गया है। तीनों शवों से दुर्गंध आ रही थी, ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि खुदकुशी तीन -चार दिन पहले की गई होगी। मृतकों में 36 वर्षीया संयुक्ता सिंह, उनकी 14 वर्षीया पुत्री आराध्या सिंह और 12 वर्षीय पुत्र आरव सिंह शामिल हैं। संयुक्ता मूल रूप से औरंगाबाद की रहने वाली थी। जगन्नाथपुर पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद रविवार को परिजनों को सौंप दिया। उससे पहले एफएसएल की टीम भी सैंपल एकत्र कर जांच के लिए अपने साथ ले गई। इधर, घटना की पुष्टि करते हुए हटिया डीएस...