रांची, अगस्त 8 -- रांची, वरीय संवाददाता। राज्य में कोल्हान के जिलों में शनिवार को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। शुक्रवार की रात से लेकर शनिवार दोपहर तक कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है। रांची समेत राज्य के अन्य हिस्सों में एक से दो बार सामान्य तौर पर हल्के से मध्य स्तर की बारिश होने की संभावना है। राज्य में 12 अगस्त के बाद मानसून की सक्रियता बढ़ेगी। इससे राज्य के सभी हिस्सों बारिश होगी। मौसम विभाग के अनुसार, गिरिडीह में 115.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। वहीं, सिमडेगा में 100.4, घाटशिला में 97.4, पलामू में 68.6, पूर्वी सिंहभूम में 68.2, राजधनवार 50.4, धनबाद में 45.6, पाकुड़ में 44.4, खूंटी 35.5, दुमका 40, गढ़वा 29 और हजारीबाग 27.2 मिमी बारिश हुई। मौसम विभाग ने बताया कि राज्य में मानसून की अनुकूल परिस्थितियां बनी ...