रांची, अगस्त 14 -- झारखंड के रांची-पुरुलिया मार्ग में चमघटी के पास बुधवार की रात करीब साढ़े नौ बजे भीषण सड़क हादसा हुआ। इस दुर्घटना में रांची के कांटाटोली की मौलाना आजाद कॉलोनी के रहने वाले चार लोगों की मौत हो गई। सभी लोग एक ही परिवार के थे। हादसे में एक महिला मुमताज खातून भी गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें रिम्स रेफर किया गया है। मरने वालों में ऑटो चालक शेख गयासुद्दीन, उनका पुत्र शेख अमन, पत्नी जोराद्दीन व गयासुद्दीन की मां आयशा खातून शामिल हैं। घायल मुमताज गयासुद्दीन की पड़ोसी हैं। जानकारी के अनुसार टेंपो पर सवार लोग अपने पड़ोसी मुमताज खातून के संबंधी के घर झालदा से रांची लौट रहे थे। चमघटी में तेज रफ्तार ट्रक ने रॉन्ग साइड से आकर ऑटो को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक कई मीटर तक ऑटो को घसीटते हुए ले गया फिर ऑटो को कुचलते ...