रांची, अप्रैल 15 -- रांची में बेखौफ अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। कांके रोड स्थित फ्लावर डेकोरेशन दुकान में घुसकर बेखौफ अपराधियों ने हथियार के बल पर दुकानदार के साथ मारपीट की। इस दौरान 1.67 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। इस वारदात को अपराधियों ने मंगलवार को दिनदहाड़े अंजाम दिया है। घटना के बाद अपराधी बाइक से फरार हो गए। दुकान के संचालक राकेश ने बताया कि अपराधी दो की संख्या में आए थे। दोनों अपराधी के हाथों में पिस्टल और चेहरे पर गमछा बांध रखा था। लूटपाट की वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गयी। घटना की जानकारी मिलने के बाद गोंदा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस उस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरा से मिले फुटेज के आधार पर छानबीन में जुट गई है। मामले में दुकानदार के बयान पर गोंदा थाने में केस दर्ज किया गया है। इधर, पुलिस अपराधिय...