रांची, अगस्त 31 -- झारखंड में किडनी रोगों से ग्रसित मरीजों के लिए बड़ी राहत की खबर है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि किडनी मरीजों के उपचार के लिए राज्य सरकार किडनी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाने जा रही है। इस सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में 2200 बेड होंगे, जहां किडनी प्रत्यारोपण के साथ-साथ किडनी रोगों के उपचार की सभी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। राजधानी रांची में यह हॉस्पिटल ऑस्टिन हॉस्पिटल एंड सर्विसेज, ऑस्ट्रेलिया और झारखंड सरकार की साझेदारी से बनेगा। इसी सिलसिले में ऑस्टिन हॉस्पिटल एंड सर्विसेज के सीईओ आंद्रेई कोल्मोगोरोव ने शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी से उनके आवास पर मुलाकात की। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि आंद्रेई उनके पुराने मित्र हैं। उन्होंने झारखंड में बड़े पैमाने पर निवेश का निर्णय लिया है। इसी के तहत उ...