रांची, सितम्बर 26 -- मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विकसित शहरीकरण के संकल्प के तहत राजधानी की हृदयस्थली में स्थित सैनिक बाजार में नया भव्य मॉल बनेगा। नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार के निर्देश पर गुरुवार को नगर विकास एवं आवास विभाग के कार्यालय में परामर्शी मास एंड वायड ने मॉल के प्रारूप का प्रस्तुतिकरण किया। मामूली संशोधनों के साथ प्रधान सचिव सुनील कुमार ने अंतिम प्रारूप जल्द बनाकर कर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। यह मार्केटिंग कॉम्प्लेक्स पीपीपी मोड पर बनेगा। इसके निर्माण में राज्य सरकार की कोई राशि खर्च नहीं होगी। प्रधान सचिव सुनील कुमार ने निर्देश देते हुए कहा कि पहले से व्यवसाय करने वाले विस्थापित नहीं होना चाहिए। मॉल बना लिया जाये फिर पहले सभी योग्य दुकानदारों को वहां स्थानांतरित किया जाये। प्रधान सचिव ने कहा कि विकासश...