रांची, दिसम्बर 18 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर गुरुवार को कडरू हज हाउस में हुए कार्यक्रम में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि जल्द ही रांची में अल्पसंख्यक बच्चों के लिए हॉस्टल बनाया जाएगा। अल्पसंख्यकों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए सरकार रोजगार लोन दे रही है। अल्पसंख्यक समाज को शिक्षा के महत्व को समझकर आगे बढ़ना होगा। इस मौके पर झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य बोले, 2014 के बाद एक विशेष वर्ग को निशाना बनाकर परेशान किया जा रहा है। इस देश के विकास में जितना दूसरों का योगदान है, उतना ही अल्पसंख्यकों का भी है। कार्यक्रम में आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान, उपाध्यक्ष ज्योति सिंह मथारू, प्राणेश सालोमन, शमशेर आलम के अलावा अन्य लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...