रांची, फरवरी 19 -- रांची के सदर अस्पताल से चार दिन की नवजात बच्ची की चोरी का सामने आया है। बच्ची का जन्म 14 फरवरी को हुआ था। चोर ने सोमवार 17 फरवरी की रात बच्ची को गायब कर दिया। लोअर बाजार थानेदार दयानंद ने बताया कि रांची के पिठोरिया निवासी बच्ची के पिता उमेश बेदिया और मां सबिता देवी ने बच्ची के गायब होने से संबंधित रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। पुलिस बच्ची का पता लगा रही है। सदर अस्पताल में लगे सभी सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। सदर अस्पताल के कर्मियों से भी पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में बच्ची की मौसी ने पुलिस को बताया कि 17 फरवरी की रात करीब 10 बजे बच्ची के माता-पिता सो रहे थे। इसी बीच बच्ची रोने लगी। तब वहां एक महिला आई और कहा कि यह भूखी है। चूंकि किसी कारण बच्ची की मां स्तनपान नहीं कराती थी, इसलिए उक्त महिला ने मौसी को कहा ...