रांची, सितम्बर 24 -- रांची ट्रैफिक पुलिस दुर्गा पूजा के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने की तैयारी में जुट गई है। दुर्गा पूजा के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा डायवर्जन देखने को मिलेगा। इस दौरान ट्रैफिक को संभालने के लिए 11 सौ जवान और 50 से अधिक अफसरों को लगाया जाएगा। ट्रैफिक विभाग की ओर से दुर्गा पूजा को लेकर ब्लू प्रिंट तैयार किया जा रहा है। पूजा के दौरान शहर में भारी वाहनों के प्रवेश और छोटे चार पहिया वाहनों के लिए रूट चार्ट जारी किया जाएगा। भारी वाहनों का प्रवेश शहर में नहीं होगा। इसके लिए जवानों को विशेष रूप से निर्देशित किया गया है। वाहनों से पंडाल तक पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए वाहन पार्किंग की व्यवस्था पंडाल से कुछ दूरी पर की जा रही है, ताकि लोग पैदल जाकर सुगमता के साथ माता के दर्शन कर सकें। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, पुल...