रांची। अखिलेश सिंह, फरवरी 15 -- रांची में युवाओं के फर्जी दस्तावेज का इस्तेमाल कर एक गिरोह ने बैंक ऑफ इंडिया की रामगढ़ शाखा को 6.23 करोड़ का नुकसान पहुंचाया। इस मामले में गिरोह के सदस्यों ने युवाओं के नाम पर फर्जी दस्तावेज का इस्तेमाल कर ऑयल टैंकर के लिए लोन लिया। वहीं, बैंक के क्रेडिट मैनेजर ने युवाओं के नाम पर जारी फर्जी लोन को सत्यापित किया था। तत्कालीन क्रेडिट मैनेजर बोंगरा कुमार सिंह को सीबीआई ने 30 जून 2022 को हिरासत में लिया था। तब से वह जेल में बंद हैं।क्या है मामला: धोखा देने के लिए साजिश रची सीबीआई की ईओडब्ल्यू को साल 2016 को जानकारी मिली थी कि मुकेश शाह, संजय शाह, रविकांत प्रसाद और अन्य अज्ञात व्यक्ति ने बैंक ऑफ इंडिया, रामगढ़ शाखा को धोखा देने के लिए बेईमान इरादे से आपराधिक साजिश रची। दिसंबर 2016 से मई 2017 के दौरान फर्जी दस्त...