रांची, दिसम्बर 14 -- रांची पुलिस ने बेड़ो इलाके में एक महीने पहले फर्जी गैंग रेप के मामले का भंडाफोड़ किया है। इस वारदात को पूरी प्लानिंग के साथ महिला ने जमीन कारोबारी के कहने पर अंजाम दिया था। हालांकि पुलिस की टीम ने महिला, जमीन कारोबारी समेत पांच शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में नसीहा खातून, बलसोखरा निवासी जमीन कारोबारी साबिर खान, मो नसीम, इम्तियाज आलम और विक्की खान शामिल है। पूछताछ में आरोपी नसीहा खातून ने चौकाने वाला खुलासा किया है। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि आरोपी महिला नसीहा खातून और नसीम खान के बीच साली-जीजा का रिश्ता है। चान्हो निवासी मुदबिर के साथ जमीन कारोबारी साबिर का विवाद चल रहा था। आरोपी साबिर ने अपने साथ काम करने वाले नसीम से मिलकर उसे फंसाने की प्लानिंग की। जिसके बाद नसीम ने अपनी साली नसीहा खात...