रांची, जून 5 -- रांची, वरीय संवाददाता। 10वें पैन आईआईएम वर्ल्ड मैनेजमेंट कॉन्फ्रेंस की मेजबानी आईआईएम रांची करेगा। यह कॉन्फ्रेंस 27 नवंबर से होने जा रहा है। इसमें अलग-अलग देशों के शिक्षाविद्, नीति विचारक और उद्योग जगत की हस्तियां शामिल होंगी। बता दें कि हर वर्ष इसकी जिम्मेवारी अलग-अलग आईआईएम संस्थानों को दी जाती है। कॉन्फ्रेंस में प्रबंधन जगत व शिक्षा से जुड़े शोधार्थियों को अपने शोधपत्र पेश करने का मौका मिलेगा। कॉन्फ्रेंस का संचालन हाईब्रीड मोड में किया जाएगा। कॉन्फ्रेंस का विषय 'प्रबंधन अनुसंधान के जरिये सामाजिक प्रभाव को आगे बढ़ाना होगा। शोधार्थी अपना शोधपत्र 15 जुलाई तक paniim2025.iimranchi.ac.in पर जमा कर सकेंगे। चयनित शोधपत्र की सूचना 31 जुलाई को साझा की जाएगी। शोधार्थी आयोजन के लिए 31 जुलाई से अपना पंजीयन कर सकेंगे। इसकी अंतिम तिथि...