रांची, अगस्त 28 -- रांची, वरीय संवाददाता। झारखंड के पूर्व राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों का समागम 31 अगस्त को डोरंडा के शौर्य सभागार में होगा। इसमें प्रदेश भर से लगभग 300 पूर्व खिलाड़ी शामिल होंगे। इस दौरान खेल के विकास में उनकी भूमिका, नए खिलाड़ियों को सहयोग और पूर्व खिलाड़ियों की परिस्थितियों पर चर्चा की जाएगी। साथ ही समन्वय समिति का गठन होगा, जो खिलाड़ियों को हर तरीके से मदद करेगी। इसकी जानकारी पूर्व एथलीट सह आईपीएस डॉ सरोजनी लकड़ा ने गुरुवार को दी। उन्होंने बताया कि आयोजन के लिए समिति का गठन किया गया है, जो अभी तैयारी कर रही है। कार्यक्रम में पूर्व खेल मंत्री बंधु तिर्की मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे। इस दौरान खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि खेल के विकास के लिए समाधान एवं सकारात्मक सोच विकसित करना, ...