जमशेदपुर, जुलाई 29 -- रांची के नामकुम में आयोजित समारोह में पूर्वी सिंहभूम जिले को कुल नौ स्वास्थ्य पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। जिले के दो अस्पतालों को कायाकल्प अवार्ड और सात को एनक्वास प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी और अपर मुख्य सचिव डॉ. अजय सिंह ने पुरस्कार प्रदान किए। सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की वर्ष 2024-25 के लिए घोषित अवार्ड सूची में जिले के पीएचसी घोड़ाबांधा को जिला अस्पताल श्रेणी में और मातिगोड़ा आयुष्मान आरोग्य मंदिर को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर श्रेणी में विजेता घोषित किया गया है। दोनों को एक्सटर्नल असेसमेंट स्कोर के आधार पर यह सम्मान मिला है। साथ ही जिले के सात अन्य अस्पतालों को एनक्वास प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इनमें पहले से चयनित दो यूपीएचसी भी शामिल है...