रांची, नवम्बर 20 -- झारखंड की राजधानी रांची में बुधवार देर रात अपराध नियंत्रण और सार्वजनिक शांति बनाए रखने के उद्देश्य से सीनियर एसपी राकेश रंजन के निर्देश पर पुलिस ने अड्डेबाजी और सड़क पर शराब पीने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया। इस अभियान के तहत जिले के लगभग सभी थाना क्षेत्रों में देर रात तक व्यापक छापेमारी की गई। पुलिस ने अरगोड़ा, बरियातू, नामकुम, कांके, बिरला मैदान, विद्यानगर, नरकोपी, लालपुर, हरमू समेत 70 से अधिक स्थानों पर एक साथ रेड की। पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान 75 से अधिक स्थानों पर छापेमारी करते हुए सड़क व सार्वजनिक स्थलों पर बेवजह जमावड़ा बनाकर अड्डेबाजी, हुड़दंग या शराब पीते 183 लोगों को हिरासत में लिया गया। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पकड़े गए अधिकतर लोग सड़कों या सार्वजनिक जगहों पर बैठकर नशा कर रहे थे या बेवजह अड्डेबाजी में...