रांची, नवम्बर 9 -- रांची, ‌वरीय संवाददाता। झारखंड स्टेट टेबल टेनिस एसोसिएशन (जेएसटीटीए) यूटीटी-5वें नेशनल रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप-2025 की मेजबानी करने जा रहा है। यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता 6 से 13 दिसंबर तक रांची में आयोजित होगी। आयोजन टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में होगा। देशभर के शीर्ष खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। प्रतियोगिता विभिन्न श्रेणियों अंडर-11, अंडर-13, अंडर-15, अंडर-17, अंडर-19 बालक-बालिका वर्ग के साथ पुरुष एवं महिला एकल में होगी। इच्छुक खिलाड़ी अपनी प्रविष्टियां जिला अध्यक्ष या सचिव के माध्यम से भेजेंगे। अंतिम तिथि 16 नवंबर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...