साहिबगंज, दिसम्बर 21 -- रांची में धरना-प्रदर्शन के लिए बीआरपी-सीआरपी रवाना साहिबगंज/बोरियो, प्रतिनिधि। झारखंड प्रदेश बीआरपी-सीआरपी महासंघ के आह्वान पर अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में 22 दिसम्बर को रांची स्थित झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद कार्यालय के समक्ष न्याय सभा व धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। बीआरपी-सीआरपी का कहना है कि उनकी विभिन्न मांगों को लम्बे समय अनसुना किया जा रहा है। इनकी मांगों में ईपीएफ के तहत मृत्यु लाभ देने, अनुकंपा पर नौकरी देने, स्वास्थ्य बीमा कराने, सेवानिवृति पर अनुग्रह राशि देने, अर्जित अवकाश एवं ग्रेविटी देने, वेतनमान में 20 प्रतिशत बढ़ोतरी करने, सेवानिवृति आयु 62 करने आदि प्रमुख हैं। महासंघ के नेता फैजल अफरोज ने आरोप लगाया कि किसी बीआरपी या सीआरपी की असमय मृत्यु हो जाने पर उनको विभाग से कोई मुआवजा नहीं मिलती है। जबकि ए...