नई दिल्ली, मार्च 15 -- झारखंड की राजधानी रांची में दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां के चुटिया इलाके में एक युवक की पत्थरों से कूंचकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान दीपक दुबे के रूप में हुई है। दीपक कोकर इलाके में किराए पर कमरा लेकर रहता था। चुटिया इलाके में उसके रिश्तेदार रहते थे। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। मामला होली के दिन का है। होली के अवसर पर दीपक दुबे से नशे को लेकर विवाद हुआ था। इस विवाद के दौरान मामला इतना बढ़ा कि दीपक की हत्या कर दी गई। हत्या इतनी दर्दनाक तरीके से की गई कि दीपक का चेहरा पहचानना भी मुश्किल हो गया। दीपक की हत्या पत्थरों से कूंचकर की गई। इस घटना की सूचना मिलने के बाद सिटी डीएसपी, थाना प्रभारी के साथ चुटिया पहुंचे और शव को कब्जे मे...