रांची, अक्टूबर 11 -- रांची, संवाददाता। रांची डीसी मंजूनाथ भजन्त्री की अध्यक्षता में शनिवार को आगामी दीपावली, छठ समेत अन्य पर्व-त्योहारों में विधि-व्यवस्था संधारण और होमगार्ड नियुक्ति के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा के सफल संचालन को लेकर बैठक हुई। बैठक में एसएसपी राकेश रंजन समेत प्रशासन और पुलिस के वरीय अधिकारी उपस्थित रहे। डीसी ने निर्देश दिया कि सभी अधिकारी अग्रिम तैयारी सुनिश्चित करें और संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की जाए। उन्होंने होमगार्ड भर्ती परीक्षा में सुरक्षा, चिकित्सीय सुविधा, पेयजल, शेड और अभ्यर्थियों के प्रवेश-निकास की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया। एसएसपी ने सभी थानों को सतर्क रहने और समन्वय बनाकर शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने का निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...