रांची, अगस्त 14 -- रांची, वरीय संवाददाता। राजधानी रांची के सभी सरकारी एवं सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक विद्यालयों में गुरुवार को दिशोम गुरु शिबू सोरेन को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। लगभग 2500 विद्यालयों में 12000 से अधिक शिक्षकों और तीन लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने शोकसभा में हिस्सा लिया। श्रद्धांजलि सभा के दौरान सभी विद्यालयों में प्रार्थना सभाएं आयोजित की गईं, जिसमें छात्रों और शिक्षकों ने दिशोम गुरु शिबू सोरेन के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद दो मिनट का मौन रखकर उनके प्रति सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त की गई। विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने छात्रों को दिशोम गुरु के प्रेरणादायी जीवन, उनके संघर्षों और झारखंड के निर्माण में उनके अमूल्य योगदान के बारे में विस्तार से बताया। डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि शिबू सोरेन क...