रांची, नवम्बर 6 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। वर्तमान में विश्व बैंक में पोस्टेड आईएएस अधिकारी महिमापत रे आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में फंस गए हैं। रांची में डीसी के पद पर रहते हुए आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप राय पर लगा है। एसीबी ने पूर्व डीसी के खिलाफ पीई संख्या 2/25 दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। केस के अनुसंधान पदाधिकारी संतोष कुमार ने पीई जांच के क्रम में राजस्व विभाग के द्वारा महिमापत रे व उनके पारिवारिक सदस्यों के नाम पर निबंधित भूमि की जानकारी मांगी है। वहीं, परिवहन विभाग से भी महिमापत रे व उनके पारिवारिक सदस्यों के नाम पर निबंधित वाहनों की जानकारी मांगी गई है। एसीबी सूत्रों के मुताबिक, आयकर विभाग की एक रिपोर्ट को आधार बनाते हुए एसीबी ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने से जुड़ी पीई दर्ज की थी। किस-किस ...