धनबाद, सितम्बर 1 -- धनबाद ऑल नोबिलियंस अचीवर्स एसोसिएशन द ग्लोबल (एएनएएटीजी) रांची चैप्टर का चौथा रीयूनियन रविवार को अरगोड़ा में हुई। इसमें डिनोबिली स्कूल डिगवाडीह, सीएमआरआई, सिजुआ, मुगमा, सिंदरी और मैथन के कई पूर्ववर्ती छात्र-छात्राएं शामिल हुए। इनमें बनाश्री श्रीवास्तव, संजय तायल, मयंक सिंह (एएनएए‑टीजी के संस्थापक सदस्य), रजनीश चौधरी, डॉ नविता कुमारी, राजीव रंजन सिंह, रोहित बत्ता, पियूषिता मेहा, विकल्प गुप्ता, डॉ नम्रता सिन्हा, अमन निराला आदि प्रमुख थे। कार्यक्रम में पुरानी यादों को ताजा करने के साथ-साथ करियर, शिक्षा, सामाजिक कल्याण और सामुदायिक सेवा जैसे क्षेत्रों में सहयोग की नई संभावनाओं पर भी चर्चा हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...