रांची, अगस्त 24 -- दो दिनों से रुक-रुक कर हो रही तेज बारिश में राजधानी रांची जलमग्न हो गई। शहर में शुक्रवार को रात से आरंभ हुई बारिश जब शनिवार को देर शाम तक हल्की हुई तो शहर का दूसरा रूप सामने आया। कचरे से अटी पड़ी और सफाई के अभाव में महीनों से बंद पड़ी नालियों से दुर्गंधयुक्त गंदा पानी सड़कों पर बह रहा था। कई इलाकों में जलजमाव हो गया। शहर के निचले क्षेत्र के गली-कूचे जलमग्न हो गए। वहीं, नामकुम से होकर बहने वाली स्वर्णरेखा नदी, हिनू से होकर बहने वाली भुसूर नदी, हरमू नदी, कांके रोड में पोटपोटो व जुमार नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया। तट पर और इसके आसपास रहने वाले लोग नदियों के उफान पर रहने से सहमे रहे। वहीं नदी में पानी के तेज प्रवाह से सम्पर्क के बड़े नाला व नालियों के ओवर फ्लो करने से कई गलियों में पानी समा गया, जिस कारण आमजन को काफी परेशानी हु...