नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- रांची के एचईसी आवासीय परिसर में गुरुवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चला। इस दौरान रांची में जमकर बुलडोजर गरजा। जिला प्रशासन के सहयोग से अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान सेक्टर दो के पेट्रोल पंप के आसपास के इलाके में बनी अस्थाई दुकानों को ध्वस्त किया गया। इस दौरान अतिक्रमण हटाने गई टीम को भारी विरोध का सामना भी करना पड़ा। थक-हारकर दुकानदार प्रशासन सामान बर्बाद होने की गुहार लगाते रहे, लेकिन दुकानों पर जेसीबी चलती रही। कुछ देर में कई दुकानों को बुलडोजर चलाकर तोड़ दिया गया। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है। रांची में बुलडोजर अभियान के दौरान विरोध कर रहे लोगों को सुरक्षा बलों ने समझाया, जिसके बाद स्थिति सामान्य हो गई। इस इलाके में लंबे समय से सड़क किनारे दुकानें लगाई जा रही थीं। साइड फाइव में बाइपास रोड के पास ...