रांची, जून 17 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची जिले के अलग-अलग इलाकों में अवैध रूप से जमा किए गए बालू पर जिला प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। खनन शाखा की टीम द्वारा जब्त हजारों घनफीट बालू की अब सार्वजनिक नीलामी की तैयारी पूरी कर ली गई है। इस नीलामी में कोई भी इच्छुक व्यक्ति तय प्रक्रिया के तहत भाग ले सकता है। यह नीलामी 2 जुलाई 2025 को दोपहर 4 बजे, समाहरणालय भवन के ब्लॉक ए के कक्ष संख्या 207 में आयोजित की जाएगी, जिसकी अध्यक्षता अपर समाहर्ता (नक्सल), विधि व्यवस्था करेंगे। रांची जिला खनन शाखा की ओर से इस संबंध में सूचना जारी की गई है। रांची के डीसी मंजूनाथ भजंत्री के निर्देशानुसार अवैध रूप से भंडारित बालू को जब्त करने के पश्चात झारखंड लघु खनिज समनुदान नियमावली 2004, यथासंशोधित 2017 एवं 2019 के नियम 54 के अंतर्गत सार्वजनिक नीलामी की प्रक्रिया...