रांची, अक्टूबर 22 -- रांची ट्रैफिक एडमिनिस्ट्रेशन ने बुधवार को छठ पूजा से पहले शहर में रूट डायवर्जन और गाड़ियों की आवाजाही पर रोक की घोषणा की। ताकि लोगों को किसी भी तरह की असुविधा या अनियंत्रित स्थिति का सामना न करना पड़े। अधिकारियों के मुताबिक, 27 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से 28 अक्टूबर को त्योहार खत्म होने तक ट्रैफिक डायवर्जन लागू रहेगा। 27 अक्टूबर को सुबह 8 बजे से रात 11 बजे तक शहर में भारी गाड़ियों की एंट्री पर रोक रहेगी। इसके अगले दिन यानी 28 अक्टूबर को सुबह 2 बजे से 10 बजे तक रोक रहेगी, इस दौरान भारी गाड़ियों को रिंग रोड से भेजा जाएगा। अधिकारियों ने आगे बताया, आम तौर पर शहर में नो-एंट्री नियम लागू रहेंगे। अधिकारियों के मुताबिक, 27 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे तक छोटी मालगाड़ियों की आवाजाही पर रोक रहेगी। उस दिन दोपहर 3 बजे से रात ...