नई दिल्ली, नवम्बर 8 -- रांची के कांके डैम क्षेत्र में शुक्रवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी उत्कर्ष कुमार के निर्देश पर रातू सीओ रवि कुमार के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। नोटिस देने के बाद भी जमीन खाली नहीं करने पर कार्रवाई की गई। इस दौरान तीन घर, एक चहारदीवारी और एक होटल तोड़ दिए गए। अतिक्रमण हटाओ अभियान दोपहर 12 बजे से शुरू हुआ और शाम तीन बजे तक चला। सीओ रवि कुमार, सीआई सरफराज अफजल और जेई संजय मुंडा दल-बल के साथ मौजूद रहे। बड़ी संख्या में पुलिस जवान सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहे। इस दौरान दो जेसीबी से अवैध निर्माण गिराए गए। होटल मालिक को नहीं मिली राहत : कार्रवाई के दौरान होटल वैशाली गार्डन के मालिक राज जायसवाल ने कहा कि उन्होंने कोर्ट से स्टे ऑर्डर लिया है। हालांकि, प्रशासन ने स्पष्ट किया कि स्टे प्लॉट नंबर 499 के लिए था, ज...