रांची, जनवरी 16 -- रांची की सड़कों को यातायात के लायक बनाए रखने को लेकर गुरुवार को अभियान चलाया गया। रांची जिला प्रशासन, ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम की इन्फोर्समेंट टीम की ओर से गुरुवार को दिन में चर्च रोड में मां काली मंदिर चौक से लेकर कर्बला चौक तक अतिक्रमण हटाया गया। टीम ने सड़क के दोनों छोर पर प्रतिष्ठान और दुकान के संचालकों की ओर से बाहर रखे गए सामान को हटाया। कारोबार बढ़ाने को लेकर नाली के ऊपर सामान रखकर व्यापार करने वालों पर भी कार्रवाई की गई। टीम ने नाली के ऊपर से अतिक्रमण हटाया। लोहे से तैयार कई काउंटर, टेबुल-कुर्सी, बेंच, चौकी, ठेला-खोंमचा और गुमटी हटाया गया। कई स्थानों पर पूर्व से तैयार अस्थायी संरचना को ध्वस्त कर बांस-बल्ली समेत अन्य सामग्री को जब्त किया गया।मापी के बाद शेड व अवैध विस्तार पर कार्रवाई टीम ने अभियान में सड़क की चौ...