रांची, जनवरी 25 -- रांची की ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए शनिवार को अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई हुई। नगर निगम और यातायात पुलिस ने लालपुर चौक से डंगराटोली चौक और कोकर डिस्टिलरी पुल के पास करीब तीन घंटे तक चले अभियान में दो दर्जन से अधिक वेंडरों के सामान-सब्जी आदि को जब्त कर लिया। वहीं, जेसीबी के जरिए लालपुर चौक से डंगराटोली तक सड़क के दोनों ओर 30 से अधिक दुकानों के शेड तोड़ दिए गए। डिस्टिलरी पुल के एक ओर के मार्ग को घेरकर सब्जी बेचने वालों को भी हटाया ते हुए दोबारा पुल पर सब्जी नहीं बेचने की चेतावनी दी। उनके सामान भी जब्त कर लिए गए। वहीं, सड़कों पर दुपहिया, चार पहिया वाहनों को खड़ा करने वालों पर जुर्माना लगाया। वहीं, लालपुर चौक से लेकर डंगराटोली तक जेसीबी से शेड हटाए गए। इस क्रम में अवैध संरचना को भी ध्वस्त किया गया।हटाना जरू...