रांची, सितम्बर 20 -- रांची के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में खौफनाक घटना सामने आई है। यहां के टोनको गांव के तालाब के पास से पुलिस ने शुक्रवार की सुबह एक युवक का अधजला शव बरामद किया। शव की शिनाख्त जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के हटिया पटेल नगर रोड नंबर-12 निवासी 30 वर्षीय प्रशांत शर्मा के रूप में की गई। एक निजी कंपनी में काम करनेवाला प्रशांत दो भाइयों में छोटा था। उसके पिता पंकज शर्मा प्रशांत जेवर दुकान में काम करते हैं। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है। एयरपोर्ट थाने की पुलिस रिम्स में पोस्टमार्टम के बाद जब शव को प्रशांत के आवास पर लेकर पहुंची, तब स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क गया। लोगों ने हटिया पटेल नगर के पास रांची-खूंटी मार्ग को बांस-बल्ली लगा और टायर जलाकर जाम कर दिया। लोग हत्यारे की गिरफ्तारी और परिजनों को मुआवजे की मांग कर रहे थे। आरोपियों की...