रांची, सितम्बर 27 -- रांची, संवाददाता। इंडियन पोटाश लिमिटेड के तत्वावधान में रामकृष्ण मिशन, मोरहाबादी परिसर में खाद नियंत्रण योजना के तहत खुदरा विक्रेता गोष्ठी आयोजित की गई। इसमें रांची और आसपास के क्षेत्रों से लगभग 90 खुदरा विक्रेता शामिल हुए। कार्यक्रम में सीनियर रिजनल मैनेजर सतविंदर सिंह सैनी ने कंपनी की कार्यप्रणाली और गुणवत्तापूर्ण उर्वरक किसानों तक पहुंचाने में विक्रेताओं की भूमिका पर चर्चा की। डॉ रविंदर यादव ने खाद नियंत्रण और मिट्टी की उर्वरता बनाए रखने पर जोर दिया। विशेष आमंत्रित इफको के डॉ शशिभूषण समदर्शी ने नैनो यूरिया के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे पारंपरिक यूरिया की तुलना में अधिक लाभकारी बताया। वहीं डीबीटी के चंदन सिंह ने पोस सेल प्रक्रिया और डिजिटल पारदर्शिता समझाई। अंत में प्रश्नोत्तर सत्र हुआ। कार्यक्रम में अनिल कुमार प...