रांची, जून 4 -- रांची के लापुंग और बेड़ो में पुलिस पर हुए हमले में पूर्व नक्सली पुनई उरांव का नाम सामने आया है। कोयनारा गांव में रातू महाराजा की 56 एकड़ जमीन है। उस जमीन पर ग्रामीण खेती-बारी करते हैं। अब ग्रामीण उस जमीन पर अपनी दावेदारी कर रहे हैं। जबकि, वैभव नाथ शाहदेव का दावा है कि जमीन उनकी है। बताया जा रहा है कि पूर्व नक्सली पुनई उरांव ने मंगलवार को इसी मसले को लेकर ग्रामसभा बुलाई थी। इसमें श्रवण उरांव, अनिल उरांव, सोमेश, चामा, बोना, जगन्नाथ उरांव मुख्य रूप से शामिल हुए थे। इस सभा में मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से आए लोग पूर्व नक्सली के सहयोग से उस जमीन का मालिक बनने का राय दे रहे हैं, ताकि उस जमीन पर कब्जा किया जा सके। उसी ने पुलिस पर हमले के लिए ग्रामीणों को उकसाया भी था। रांची के ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने बताया कि पुनिया पर भी एफ...