रांची, नवम्बर 19 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची जिले में 21 नवंबर से 'आपकी योजना-आपकी सरकार आपके द्वार शुरू होगा। 15 दिसंबर तक चलने वाले अभियान में जिले के 305 पंचायतों व नगर निगम क्षेत्र के 53 वार्डों में शिविर लगेंगे। इन शिविरों के माध्यम से आम लोगों से विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़े आवेदन लिए जाएंगे और मौके पर ही समस्या का निराकरण कर दिया जाएगा। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने सभी अधिकारियों को कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने पदाधिकारियों को समन्वय के साथ कार्य करने, जनता की समस्याओं का त्वरित निपटारा करने और नए लाभुकों को योजनाओं से जोड़ने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारियों और अंचलाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कार्यक्रम का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार सुनिश्चित ...