भागलपुर, जून 15 -- भागलपुर। ऐक्टू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 15 और 16 जून को रांची में आयोजित की जाएगी। बैठक में 9 जुलाई को प्रस्तावित देशव्यापी आम हड़ताल को सफल बनाने की रणनीति तय की जाएगी। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष वी. शंकर, महासचिव राजीव डिमरी, उपाध्यक्ष एसके शर्मा और राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मुकेश मुक्त सहित विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधि भाग लेंगे। मुकेश मुक्त ने कहा कि केंद्र सरकार मजदूरों की आवाज को दबाने का प्रयास कर रही है। इसलिए बैठक में 9 जुलाई को प्रस्तावित आम हड़ताल को सफल बनाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर रणनीति बनाई जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...